जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला निवासी महिला ने बेटी के साथ रिश्ते के भाई पर दुष्कर्म करने के आरोप का मामला सामने आया है। महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी पास में ही आम के बाग में गई थी। जहां पर बेटी का रिश्ते का भाई पहले से ही मौजूद था। आरोपी ने बेटी को अकेला देख बुरी नियत से बाग में रोक लिया। जिसने अभद्रता की, विरोध करने पर आरोपी ने दुष्कर्म किया। वहीं पिटाई कर उसे घायल भी कर दिया। जिसके बाद आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता ने घर आकर घटना की जानकारी दी।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि महिला ने कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन जब उससे युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कहीं गई है तो उसने कार्यवाही करने से मना करते हुए तहरीर वापस ले ली है।