हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। गांव से युवती शनिवार को लापता हुई थी। परिजनों को उसके गढ़ क्षेत्र के गांव में होने की सूचना मिली। उसके परिजन शनिवार को ढूंढते हुए गढ़ क्षेत्र के गांव में पहुंचे। परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पूछताछ के दौरान युवती अपने प्रेमी के साथ जाने रहने की जिद पर अंड़ गई।
हापुड़ क्षेत्र के गांव निवासी युवती का गढ़ के युवक से काफी समय प्रेम प्रसंग चल रहा है। शनिवार की रात को दोनों घर से लापता हो गए। जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी तलाश की, तो उन्हें बेटी की सहेली से उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई। रविवार को युवती के परिजन गढ़ कोतवाली पहुंच गए। जिन्होंने युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
पुलिस युवक और युवती को बरामद कर कोतवाली लेकर आ गई। परिजनों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। वहीं, पुलिसकर्मियों ने भी उसे समझाने की कोशिश की। युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की मांग की।
इसके चलते कोतवाली में काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में दोनों पक्षों से बात की जा रही है।