जनपद हापुड़ के पिलखुवा में कोतवाली परिसर में बुधवार को तीन बच्चों की मां विवाहिता प्रेमिका शादीशुदा प्रेमी से साथ जाने की जिद पर अड़ गई। थाने में जमकर ड्रामा /हंगामा हुआ। ग्राम प्रधान ने दोनों में समझौता कराने का आश्वासन दिया है।
थानांतर्गत क्षेत्र के गांव निवासी युवक वाहन चालक है। चार वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। दोनों ही शादीशुदा हैं। दोनों ने एक-साथ जीने- मरने की कसमें खा ली। वहीं प्रेमी की पत्नी और परिजनों के विरोध करने पर मामला बुधवार को थाने पहुंच गया। इस दौरान थाने में जमकर हंगामा हुआ। प्रेमिका चालक प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। हालांकि बाद में ग्राम प्रधान दोनों के बीच समझौता कराने का आश्वासन देकर थाने से ले गया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि दोनों शादीशुदा है। ग्राम प्रधान ने दोनों में समझौता कराने का आश्वासन दिया है। अभी तक किसी के द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दी है।