जनपद हापुड़ में मार्च माह में 1 करोड़ 77 लाख की लागत से बने छात्रावास की सौगात मिलेगी। छात्रावास का निर्माण तेजी से चल रहा है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव अठसैनी में पिछले साल में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण शुरू हुआ था। निर्माण के लिए शासन से एक करोड़ 77 लाख रुपये का बजट आया था। अब छात्रावास का निर्माण तेजी से चल रहा है।
उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च माह में छात्रावास बनकर तैयार हो जायेगा। छात्रावास के निर्माण के बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को लाभ मिलेगा। सोमवार को निर्माणाधीन छात्रावास का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्ता को जांचा और निर्माण कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली।
अठसैनी में कस्तूरबा विद्यालय के परिसर में छात्रावास का निर्माण चल रहा है। इस छात्रावास के बनने के बाद यहां पढ़ने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा। विद्यालय में छात्राओं की संख्या में वृद्धि हो जायेगी।
हापुड़ बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि एक करोड़ 77 लाख की लागत से अठसैनी गांव में छात्रावास का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य तेजी से जारी है। मार्च माह में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद छात्रावास को चालू किया जायेगा।