जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला निवासी युवती के साथ पड़ोसी जनपद के रहने वाले कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच साल तक यौन शोषण किया। अब उसने बेरहमी से पिटाई कर उसे घायल कर दिया।
मोहल्ला निवासी युवती ने बताया के उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। जनपद अमरोहा के गजरौला निवासी युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया वह उसकी बातों में आ गई। जिसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने सरकारी नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कही और उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर यौन शोषण करता रहा।
आरोप है कि अब युवक की नौकरी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर लग चुकी है, जो वर्तमान में शाहजहांपुर में पुलिस लाइन में तैनात है। आरोपी ने अमरोहा में उसके साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर कोर्ट मैरिज की, लेकिन शादी कर अपने साथ नहीं ले गया। पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों आरोपी और उसके परिजनों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।