जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दो साल तक दुष्कर्म किया। वहीं शादी के लिए कहने पर आरोपी युवक और उसकी बहनों ने पीड़िता और उसके भाई की पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपी व उसकी बहनों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी। वर्ष 2020 में कोचिंग सेंटर पर साथ में पढ़ने वाली एक युवती के भाई से उसका परिचय हुआ। कुछ दिनों बाद युवक ने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। दोनों में बातचीत होने लगी। जिसके चलते दोनों के बीच हुई मुलाकात प्रेम-प्रसंग में बदल गयी।
दो साल पहले आरोपी ने उसे एक बार मिलने के लिए कहा। जिसके बाद उसे ब्रजघाट स्थित एक धर्मशाला में ले गया, जहां उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद दो साल तक आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए रखे। कुछ दिन पहले युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया।
जिसके बाद वह अपने भाई को साथ लेकर आरोपी के घर गई, जहां शादी के लिए कहने पर आरोपी और उसकी दो बहनों ने उनके साथ अभद्रता की। जिसका विरोध करने पर आरोपी और उसकी बहनों ने पिटाई कर उसे और उसके भाई को घायल कर दिया। वहीं जान से मारने की धमकी देकर अपने घर से भगा दिया। पीड़िता ने आरोपी और उसकी बहनों को नामजद करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।