जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव से एक व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घर से बिना किसी को बताए युवती लापता हो गई है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
जिसमें उल्लेख किया है कि 24 मार्च को किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। करीब दस बजे पत्नी पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत में गई थी। जब पत्नी वापस घर लौटी तो 21 वर्षीय बेटी घर से लापता थी।
पीड़ित पिता ने बताया कि घर में रखे आभूषण और 40 हजार की नकदी भी गायब थी। जिसके बाद पीड़ित ने बेटी की रिश्तेदारी समेत आसपास के स्थानों पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उसकी बेटी को बुलंदशहर के बीबी नगर क्षेत्र का एक युवक बहका फुसलाकर घर से ले गया है।
पीड़ित पिता ने युवक को नामजद करते हुए अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।