जनपद हापुड़ में संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता युवती को कोतवाली पुलिस बरामद कर थाने ले आई। लेकिन महिला पुलिसकर्मी की आँखो को चकमा देकर वह भाग गई। पुलिस उसे रातभर युवती को तलाशती रही। युवती को सुबह बस अड्डे से बरामद कर लिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नगर के एक मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय युवती 12 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी। जिसके चलते पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार शाम युवती को बरामद कर पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया था। बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब छह बजे हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी की आँखो में धूल झोकर युवती थाने से फरार हो गई।
पुलिस की दो टीमें लगातार उसे तलाश करती रहीं। सोमवार सुबह पुलिस ने युवती को मेरठ रोड स्थित बस अड्डे के पास से बरामद कर लिया है। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह थाने से निकलकर अपनी मौसी के यहां मेरठ चली गई थी। अब न्यायाधीश के समक्ष युवती के बयान दर्ज कराए जाएंगे।