हापुड़ में मेरठ रोड स्थित दादरी गांव में खूंखार कुत्ते ने 18 लोगों को बुरी तरह काटा, तीन साल की बच्ची की गर्दन मुहं में दबाकर भागने लगा। बचाने आए लोगों को भी काटकर घायल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। कई मवेशियों को भी कुत्ते ने काटा, जिसमें एक की मौत भी हो गई।
आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर अक्सर आवारा कुत्तों के झुंडों को बैठे देखा जा सकता है। आवारा कुत्तों से परेशान होकर लोग सुबह व देर रात को घरों से निकलने से भी कतराने लगे हैं। ये आवारा कुत्ते अक्सर आने-जाने वाले लोगों पर झपट पड़ते हैं। रात हो या दिन हर समय शहर की कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर दो पहिया वाहनों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। आवारा कुत्ते महिला, वृद्धों और बच्चों को निशाना बनाते हैं।
दादरी निवासी गुलफाम की तीन वर्षीय बेटी अलिशबा घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच एक कुत्ता उस पर झपट पड़ा और गर्दन को मुंह में दबा लिया। बच्ची बेहोश हो गई। उसे बचाने आए गुलफाम के भाई की भी अंगुलियां कुत्ते ने जख्मी कर दीं। इसके बाद रास्ते में जो भी दिखा कुत्ते ने उस पर हमला किया।
शबाना का पैर घुटने से टकने तक बुरी तरह फाड़ दिया। इसके अलावा निजामुद्दीन, राशिद, समीम, भूषण, अनुराग, देवेंद्र, अंकित, मोहित समेत 18 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा। कई मवेशियों पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक मवेशी का बच्चा मर भी गया। गुस्साए ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कुत्ते को पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं, बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, इसमें पता चला कि बच्ची की सांस की नली तक जख्म हुए हैं। लेकिन अस्पताल में इंजेक्शन नहीं होने पर मेरठ रेफर किया गया। वहां भी इंजेक्शन नहीं मिला, बुधवार को परिजन प्राइवेट स्टोर से इंजेक्शन लेकर आए, जो बच्ची को लगाया गया। गांव से अन्य लोग भी बड़ी संख्या में एंटी रेबीज की वैक्सीन लगवाने पहुंचे।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की कुत्ता, बंदर काटने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। रैबीज का इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या में करीब डेढ़ गुने का इजाफा हुआ है। अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है।