जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका परिसर में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत पालिका सभागार में हुए कार्यक्रम में 11 दंपत्तियों को उपहार दिए गए।
राकेश बजरंगी ने बताया कि योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनवरी माह में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी समेत पालिका सभासदों ने सीएम सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थी नव दंपत्तियों को शासन स्तर से मिले उपहार दिए गए।
वहीं 35 हजार रुपये की धनराशि महिलाओं के खाते में भेजी गई। इस मौके पर इकराम नूर, अरुण गौड़, प्रदीप निषाद, विनय यादव, मनीष सागर, यतेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।