जनपद हापुड़ में दिवाली पर उपहार देने के लिए गिफ्ट पैक की मांग बढ़ गई है। बाजार में बड़ी और छोटी कंपनियों के सस्ते और आकर्षक गिफ्ट उपलब्ध हैं, जो लोगों को खूब लुभा रहे हैं। बाजार में सोना, चांदी से लेकर मेवा, चॉकलेट के गिफ्ट पैक की जमकर खरीदारी हो रही है।
दिवाली के दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट देकर बधाई देते हैं। ऐसे में उपहार भेंट करने का चलन अधिक बढ़ गया है। डिब्बा बंद गिफ्ट पैक की मांग सबसे अधिक है। इनमें रसगुल्ले व गुलाब जामुन पहली पसंद बनी हुई है। डिब्बा बंद मिठाई की कीमत 200 रुपये से शुरू है। डिब्बा में पूरी तरह बंद होने के कारण इसके खराब होने का खतरा नहीं होता है।
ड्राईफ्रूट्स गिफ्ट पैक में आधा किलो से लेकर एक किलो के पैक में सबसे अधिक मांग की जा रही है। इसके अलावा क्रॉकरी का सामान भी गिफ्ट में भेंट करने का क्रेज बढ़ा है। इसमें चाय के कप, केतली, प्लास्टिक के बॉउल, थर्मस, हॉटकेश, नाश्ता प्लेट आदि सामान की मांग अधिक है। वहीं, सोना-चांदी में गिफ्ट पैक का क्रेज बढ़ा है। गिफ्ट देने के लिए इसमें चांदी की मूर्ति, सिक्के, डॉलर, रुपये, अंगूठी आदि की भी खरीदारी कर रहे हैं।
बड़ी कंपनियों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी गिफ्ट की टोकरियां तैयार की हैं। वहीं ग्राहक भी अपने हिसाब से गिफ्ट पैक करा रहे हैं। जिसमें नमकीन, बिस्किट, चिप्स, चॉकलेट, जूस और अन्य खाद्य पदार्थ रखे जा रहे हैं। यह टोकरी 200 रुपये से 1500 रुपये तक की बिक रही है।
दुकानदार राहुल गर्ग का कहना है कि दिवाली पर उपहार देने के लिए गिफ्ट पैक आइटम्स की सबसे अधिक मांग है। मिठाइयों में मिलावट होने के कारण लोग उपहार के रूप में देना ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं।