जनपद हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित शक्तिनगर में एक पालतू जर्मन शैफर्ड कुत्ते ने कोचिंग से लौट रही युवती पर हमला कर पैर का मांस नौंच लिया। वहीं इससे पहले भी कई अन्य बच्चों को काटकर घायल कर चुका है।
शक्तिनगर निवासी विभूति मित्तल बुधवार को मेरठ से कोचिंग कर घर लौट रही थी। मोहल्ले में ही एक व्यक्ति ने जर्मन शैफर्ड कुत्ता पाल रखा है। अचानक उसने विभूति पर हमला कर दिया। पैर में कुत्ते के काटने से घाव हो गया। किसी तरह लोगों ने उसे बचाया। विभूति की मां पर भी दो दिन पहले कुत्ते ने हमला कर दिया था।
विभूति के पिता विजय मित्तल ने बताया कि मोहल्ले के कई अन्य लोगों को भी कुत्ता काट चुका है। इसकी शिकायत करते हैं तो जर्मन शेफर्ड, कुत्ते का लड़ाकू मालिक लड़ने लगता है। जबकि कुत्ता पालने का न तो कोई लाइसेंस लिया हुआ है और न ही सुरक्षा का कोई इंतजाम किया गया है।