जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवती को परिजनों की बिना सहमति प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।
महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने एक साल पहले जनपद अमरोहा के गांव निवासी युवक से परिजनों के बिना मर्जी के प्रेम विवाह कर लिया था। इस समय वह पांच माह की गर्भवती है। कुछ माह पहले दोनों परिवारों में सुलह होने के बाद उसका मायके आना-जाना भी शुरू हो गया। लेकिन कुछ समय से फिर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। पति और उसके परिजनों ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया। लेकिन मायके पक्ष की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने दहेज की मांग पूरी करा पाने से मना कर दिया।
दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोगों के कहने में आकर पति ने उसे तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया और वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ पीयूष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।