हापुड़ में जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यू में अतिथि व्याख्यान श्रंखला का आयोजन किया गया।
जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में आज दिनाँक 16-09-2023 को दोपहर 12;00 बजे संस्थान के सभागार में डिजिटल मीडिया कलेन्डर (३६० डिजिटल आईडिया ) कंपनी दिल्ली की टीम सुश्री कंचन चौधरी,प्रियंका मिश्रा, श्री अंकित श्रीवास्त्वा एवं सूरज पोखिरयाल जी ने आधुनिक युग में डिजिटल मार्केंटिंग एवं उसका प्रयोग और आधुनिक युग में कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन बिजनेस का बढ़ता हुआ चलन जैसे विषयो पर अपने व्यख्यान दिये। संसथान के बी.टेक एवं बी.सी.ऐ. प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं ने डिजिटल मीडिया कलेन्डर की टीम के व्यख्यान को ध्यान से सुना।
डिजिटल मीडिया कलेन्डर एक बहु चर्चित डिजिटल मार्केंटिंग एंड सोल्यूशन कंपनी है ,जो अपने कार्यो द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं अन्य महानगरो में स्थित कई बड़ी कंपनियों,कार्यालयों एवं शिक्षा संस्थानों को लाभान्वित कर रही है। इस अवसर पर जेएमएस ग्रुप के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ) सुभाष गौतम ने संस्थान में आने पर एवं छात्र/छात्राओं को डिजिटल मार्केंटिंग एवं उसके प्रयोग का महत्व समझाने के लिए डिजिटल मीडिया कलेन्डेर की टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया। जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के सभी छात्र /छात्राओं ने व्याख्यान के अवसर का महत्त्व समझते हुए आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों से अपनी जिज्ञासा अनुरूप बहुत से सवाल जवाब किये और इस व्याख्यान से बहुत लाभ उठाया।
जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के माननीय प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी छात्र।/छात्राओं के लिए अतिथि वयाख्यान को ज्ञान के क्षेत्र में वरदान करार दिया तथा मॅनेजमेंट ने डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ) सुभाष गौतम को आश्वस्त किया की तकनीकी युग में जेएमएस ग्रुप सभी विद्यार्थियों के लिए गेस्ट लेक्चर, सेमिनार, क्विज कॉम्पिटिशन तथा कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए पूर्ण सहयोग करेगा। कार्यक्रम का आयोजन जेएमएस ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभागकी प्रभारी साक्षी गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्रभारी साक्षी गुप्ता एवं बी.टेक एवं बी.सी.ऐ.के सभी प्राध्यापकों का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन पर जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के माननीय प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल एवं डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ) सुभाष गौतम ने डिजिटल मीडिया कलेन्डेर की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।आज के अकादमिक अवसर पर संस्थान के माननीय मॅनेजमेंट ने डिजिटल मीडिया कलेन्डेर की टीम को संस्थान में आने पर बधाई दी।