29 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में महासम्मेलन में पहुंचने का किया आह्वान
जनपद हापुड़ में 29 जनवरी को मेरठ में होने वाले ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसियेशन अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन को लेकर हापुड़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को कई स्थानों पर संपर्क किया।
शिक्षकों एवं अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से संपर्क किया गया। और 29 जनवरी को मेरठ में होने वाले निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन की जानकारी दी। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई हैं।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच हापुड़ के जिला संरक्षक कृष्णपाल, जिलाध्यक्ष मोहित राघव, जिला महामंत्री अजय कुमार गौतम, जिला कोषाध्यक्ष तरुण कुमार वत्स, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मोनिका प्रभा आर्य रोज विभिन्न विद्यालयों एवं विभागों के दफ्तरों में पहुंचे।
यहां उन्होंने 29 जनवरी को मेरठ में होने वाले निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन की जानकारी दी। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। मोहित राघव ने बताया कि 29 जनवरी को मेरठ में निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन का आयोजन होगा।