जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शुक्रवार को रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य होने के कारण मोनाड विश्वविद्यालय का रेलवे फाटक बंद रहा। जिसके कारण ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य होने के कारण फाटक को सोमवार रात आठ बजे तक के लिए बंद किया गया है। फाटक बंद होने से आवागमन बंद हो गया है। जिससे कई गांवों के ग्रामीणों के अलावा मोनाड विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के एल मीणा ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण फाटक को सोमवार रात आठ बजे तक के लिए बंद किया गया है।