हापुड़ का मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं पा रही है। सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेन घंटों तक रेलयात्रियों को इंतजार करा रही है।
सोमवार को गरीब रथ सात घंटे, काशी विश्वनाथ पांच घंटे देरी से आई। इनके अलावा नौचंदी, मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस, मेमू पैसेंजर ने रेलयात्रियों को इंतजार कराया। रोजाना ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलयात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।
सहरसा जंक्शन से चलकर अमृतसर जंक्शन को जा रही गरीच रथ एक्सप्रेस सात घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद को जा रही मेमू ट्रेन तीन घंटे, लालकुआं जंक्शन से मुंबई बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, उधमपुर से सूबेदारगंज जा रही सुबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से स्टेशन आई।
वहीं नई दिल्ली से बनारस जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जंक्शन जा रही अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट, लखनऊ से नई दिल्ली जा रही लखनऊ नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दो घंटे 30 मिनट, यापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेनें रेलयात्रियों को इंतजार करा रही है।