हापुड़ में घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात बुरी तरह चरमरा गया है। ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हो रहे हैं।
मंगलवार को कोहरे के कारण सहरसा जंक्शन से चलकर अमृतसर जंक्शन को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे, प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे 15 मिनट, अयोध्या कैंट से दिल्ली जंक्शन जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, बनारस से नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 25 मिनट देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन आई।
इसके अलावा प्रतापगढ़ से चलकर दिल्ली जंक्शन जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। ऐसे में रेलयात्री ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए यात्री पूछताछ केंद्र के चक्कर काटते रहे।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रेलवे संचालन सुधारने की दिशा में काम कर रहा है, जल्द ही यात्रियों की परेशानी दूर होगी।