हापुड़ में सर्दी के मौसम में बिगड़ा ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। सोमवार को सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस नौ घंटे 20 मिनट, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे 35 मिनट देरी से आई। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने ट्रेन संचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ट्रेनों के देरी से आने का सिलसिला थम नहीं रहा, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दिल्ली जंक्शन से कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, लालगढ़ से डिबरुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 20 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट देरी से आई। जिससे हजारों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।