जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वरमें कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन हो रहा है, जिसमें फल सब्जियों से भरे कैंटरों को भी मंडी में जाने के लिए प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण शनिवार को गढ़ की उपकृषि मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
गढ़ क्षेत्र हाईवे की एक साइड को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि दूसरी तरफ सिर्फ दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया के वाहनों का संचालन हो रहा है। लेकिन, सब्जी और फलों के कैंटर को भी डायवर्जन के चक्कर में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़े वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगायी गयी है। जिससे गढ़ की उपकृषि मंडी में सब्जियों की आवक नहीं हो पा रही है। ऐसे में लोग परेशान है।
वहीं सीएनजी पंपों पर भी गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। सीएनजी के लिए वाहन चालक इधर उधर घूम रहे है। जिससे सीएनजी वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
मंडी निरीक्षक प्रभाष कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़े वाहनों के आवागमन पर पाबंदी है, सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पर स्थित उपकृषि मंडी शनिवार को बंद रहेगी।