गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर में शनिवार रात ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा मामला सामने आया, जब एक अज्ञात थैले में अवैध हथियारों के साथ कई ग्रामीणों की पहचान पत्र (ID) भी बरामद हुईं। अब पुलिस के लिए यह मामला पहेली बन गया है कि हथियार किसके हैं और थैले में स्थानीय लोगों की आईडी कैसे पहुंचीं।
ग्रामीणों की चौकसी से मिली अहम सूचना
गांव में हाल ही में ड्रोन उड़ने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद ग्रामीण रात के समय पहरा दे रहे थे। शनिवार रात गांव के बाहरी हिस्से में तीन अज्ञात युवक थैला लेकर आते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एक युवक के हाथ से थैला गिर गया और सभी भाग खड़े हुए।
थैला खोलने पर उसमें से रिवॉल्वर, तमंचे और कारतूस बरामद हुए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
हथियारों के साथ मिलीं गांव के लोगों की आईडी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थैला कब्जे में लिया। जांच के दौरान थैले से गांव के ही कुछ लोगों की पहचान पत्र (ID) भी मिले, जिससे पुलिस चौंक गई। इन आईडी को देखते हुए संबंधित व्यक्तियों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय
मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया विभाग भी जांच में जुट गया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आईडी वाले लोग इस पूरे प्रकरण में संदिग्ध हैं या फंसाए गए हैं।
पुलिस का बयान
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया:
“थैले में मिले अवैध हथियारों के साथ स्थानीय लोगों की आईडी बरामद हुई हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।”
![]()
![]()
![]()