गढ़मुक्तेश्वर | बहादुरगढ़ गांव में सोमवार रात दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने हिंसक झड़प और बलवे का रूप ले लिया। मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ नामजद और 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गश्त के दौरान पुलिस को मिली झड़प की सूचना
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ थाने के एसआई अखिलेश कुमार सोमवार रात गश्त पर थे। जब पुलिस टीम दरगाह मोहल्ला पहुंची, तो सूचना मिली कि गांव निवासी प्रमोद आम के बाग में दवाई लगाकर लौटते समय बाजार में नदीम उर्फ राहुल से उलझ गया।
नदीम ने कथित रूप से नशे की हालत में प्रमोद के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद दोनों मोहल्ले में आमने-सामने आ गए और विवाद ने तूल पकड़ लिया।
लाठी-डंडों और सरियों से हमला
विवाद बढ़ने पर प्रमोद पक्ष से नैपाल, गोपाल, सुनील अपने अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर नदीम, शकील, शाकिब, आरिफ अपने समर्थकों के साथ आ धमके।
इसके बाद दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और सरियों से एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया। बलवे की स्थिति बन गई।
तीन गंभीर घायल, गांव में तनाव
इस झड़प में प्रमोद, नैपाल और नदीम उर्फ राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने हालात को नियंत्रण में बताया है।
40+ लोगों के खिलाफ केस दर्ज, CCTV से हो रही पहचान
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया:
“दोनों पक्षों के आठ नामजद और 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, हत्या का प्रयास और शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिनकी मदद से बाकी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।”
![]()
![]()