जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में 10 नए लेखपालों की तैनाती की गई है। अब 23 फरवरी को सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि हाल ही में तहसील को 10 लेखपालों की सौगात मिली है, हालांकि अब तक इन्हें तैनाती नहीं मिल सकी है। सभी लेखपालों को अलग-अलग गांवों का चार्ज दिया जाएगा। इससे पहले सभी को 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
कार्यक्रम के दौरान लेखपालों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आगे की कार्यवाही करते हुए सभी को गांवों का विभाजन कर दिया जाएगा। ताकि जिन लेखपालों पर अधिक गांवों की जिम्मेदारी है, उनको भी राहत मिल सके। लेखपालों की नियुक्ति होने से ग्रामीणों को काम कराने में हो रही परशानी भी दूर हो जाएगा।