जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे-09 पर धान की खरीद फरोख्त के लिए किसानों और व्यापारियों को नई मंडी की सौगत जल्द मिलने वाली है। उपकृषि मंडी का क्षेत्रफल कम होने से खरीद सड़क किनारे होती है। आज भी अनाज मंडी का कार्य पुरानी दिल्ली रोड, मेरठ रोड, स्याना रोड पर ही किया जाता है। लोगों को मंडी के कारण जाम की मुसीबतों से गुजरना पड़ता है।
गढ़ नगर में नेशनल हाईवे 09 स्थित उपकृषि मंडी को कड़े प्रयासों से साल 2017 में शुरू कराया गया था। जिसमें कई व्यापारियों को दुकानों का आवंटन भी किया गया था। लेकिन धान, गेहूं समेत अन्य अनाज व दलहन के व्यापार के हिसाब से मंडी में पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाया।
वर्तमान में उपकृषि मंडी में पर्याप्त स्थान न होने के चलते किसानों समेत व्यापारियों को धान की खरीद फरोख्त पुरानी दिल्ली-मेरठ रोड समेत अन्य स्थानों पर सड़क किनारे की जाती है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।आसपास में रहने वाले स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं धूल के गुब्बार से राहगीरों भारी परेशानी होती है।
मंडी सचिव निलिमा गौतम ने बताया कि धान मंडी के लिए करीब तीन सौ बीघा भूमि तलाश की जा रही है। इसके लिए गढ़ के गांव अल्लाबख्शपुर, बदरखा समेत अन्य स्थानों पर जमीन देखी गई है।