हापुड़ में गढ़ रोड पर नाला ओवरफ्लो हो जाने के कारण जल निकासी न होने से गंदा पानी सड़क किनारे और अस्पताल परिसर में भर गया। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
नगर पालिका द्वार गढ़ रोड पर घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण कराया गया है। जिसमें भीमनगर, सुभाष नगर, न्यू अशोक नगर, शिवनगर, साकेत, सर्वोदय कॉलोनी, गिरधारीनगर, अनुज विहार के सैकड़ों घरों का पानी पहुंचता है। लेकिन नाला निर्माण सीएचसी के सामने तक ही हुआ है। जिसके कारण नाले का पानी इंजन पंप के माध्यम से सड़क के दूसरी तरफ नाले में पहुंचाया जाता है।
लेकिन नाले का गंदा पानी निकालने के लिए लगा वाटर पंप खराब हो गया और नाला ओवरफ्लो हो गया। जिससे जल निकासी बंद हो गई। थोड़ी देर बाद नाले का गंदा पानी सड़क किनारे फैल गया और अस्पताल परिसर में भी घुस गया। ऐसे में अस्पताल आए लोगों को गंदे पानी के बीच से होकर निकलना पड़ा। इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सकों ने नगर पालिका अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे और खराब पंप को दुरुस्त कराया।
नगर पालिका सफाई निरीक्षक राजकुमार का कहना है कि पंप खराब होने के कारण परेशानी हो गई थी। शिकायत मिलते ही पंप को ठीक करा दिया गया और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई।