जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर स्थित रेलवे स्टेशन का आठ करोड़ रुपये से सुंदरीकरण होगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई और आठ दिन बाद कार्य शुरु होने की उम्मीद है। 2024 तक काम पूरा करने की उम्मीद है
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में स्थित रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई स्टेशनों का सुंदरीकरण किया जा रहा है जिसमें गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का भी चयन हुआ है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
आठ करोड़ की लागत से गढ़ रेलवे स्टेशन को भव्य बनाया जाएगा। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। लोगों को आने जाने में आसानी होगी।
स्टेशन बड़े जंक्शन की तर्ज पर तैयार होगा। जिसमें रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार मंदिर के द्वार जैसा दिखेगा। रेलवे स्टेशन के बाहर की तरफ फव्वारा लगाया जाएगा। स्टेशन पर 24 घंटे बिजली सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही वातानुकूलित प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा।
रेलवे स्टेशन का भव्य निर्माण होने के बाद लंबे रूट की ट्रेनों का ठहराव होने की उम्मीद बढ़ जाएगी। जिससे बाहरी क्षेत्रों के यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा गढ़ क्षेत्र के लोगों को बाहर आने जाने में आसानी होगी।