जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शासन के निर्देश पर वृहद गोशाला बनाने के लिए गढ़ नगर पालिका ने 1.1 हेक्टेयर भूमि दी है। गोशाला बनने के बाद खेतों और सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को रखा जाएगा।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर निराश्रित गोवंशों को सरंक्षण देने के लिए ब्लॉक और कस्बों में गोशाला का निर्माण कराना है। कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी ने गढ़ पालिका क्षेत्र में वृहद गोशाला के लिए भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए थे। जिससे गोशाला का निर्माण कराकर बेसहारा पशुओं से निजात मिल सकेगी।
इस संबंध में पालिका ने अल्लाबख्शपुर रोड पर 1.1 हेक्टेयर भूमि तलाश कर ली है। उक्त भूमि का प्रस्ताव पालिका बोर्ड बैठ में रखा गया था। जहां पर सभी की सहमति हो गई और गोशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव पास कर दिया। बजट मिलने के बाद गोशाला का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि गोशाला बनने के बाद खेतों और सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को रखा जाएगा।