जनपद हापुड़ के गढ़ स्थित राजकीय आईटीआई जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके लिए आरईएस विभाग को 2.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। धनराशि जल्द मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
2.24 करोड़ से जल्द ही गढ़ राजकीय आईटीआई में सुविधाएं बढ़ेंगी शासन। द्वारा आईटीआई में कमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और कंप्यूटर लैब का भी निर्माण किया जाएगा। आईटीआई को आधुनिक बनाने के लिए चार कक्षाएं, एक ऑफिस, दो हॉल का निर्माण कराया जाएगा। जिसके बाद राजकीय आईटीआई जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इस पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करीब 2.24 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता मनोज शर्मा ने बताया कि शासन से बजट की स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही कार्य शुरु करा दिया जाएगा।