जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ऐतिहासिक और पौराणिक गढ़ गंगा मेले की तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने में प्रशासन तेजी के साथ जुटा है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं चार ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। पुलिस-प्रशासन द्वारा प्रत्येक सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। अधिकारियों की माने तो मेला 11 नवंबर से चालू हो जाएगा। सात नवंबर तक सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खाका तैयार किया गया है। सभी सेक्टरों में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। मेले में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर व ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पीएसी बल ने भी मेला क्षेत्र में आमद दर्ज करा दी है। इसके अलावा एनडीआरएफ, रीवर पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते व अन्य फोर्स भी जल्द आना शुरू हो जाएगी।