तापमान में गिरावट के साथ ही हापुड़ में प्रदुषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है, यदि प्रदुषण बढ़ने की गति को नहीं थामा गया तो सांस लेना भी दूभर हो जाएगा।
जिले में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। मौसम में बदलाव के साथ वातावरण में प्रदूषण की स्थिति भी खराब होने लगी है। आंखों में जलन, दम घुटने जैसी बीमारी से लोग परेशान हैं। लेकिन लोग प्रदूषण से निपटने के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को चितौली रोड पर कूड़े के ढेर में लोगों ने आग लगा दी।