हापुड़। नगरपालिका क्षेत्र के 41 वार्डों और विस्तारित क्षेत्रों से रोजाना निकलने वाले करीब 100 टन कूड़े के निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने व्यवस्था कर ली है।
इस भूमि में कूड़ा निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाएगा। करीब 6 पांच करोड़ रुपये इस पर खर्च होंगे। यहां प्लांट लगा देने के बाद कूड़ा निस्तारण की समस्या खत्म हो जाएगी।
हापुड़ से रोजाना निकलने वाले करीब 100 से 105 टन कूड़े को रामपुर रोड पर भेजा जा रहा है। लेकिन कूड़े का सहीं से निस्तारण न हो पाने की वजह से शहर में बने डंपिग ग्राउंड पर कूड़ा गिराया जाता है।
इससे डंपिग ग्राउंड से होकर आने-जाने वालों को असुविधा होती ही थी, आसपास के मोहल्ले के लोगों को भी बरसात और गर्मी के दिनों में दुर्गंध, धूल और कूड़े-करकट की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता था।
लोगों की शिकायतों के बाद नगर पालिका ने रामपुर रोड और सिकंदर गेट से बुलंदशहर रोड जाने वाली सड़क पर कूड़ा डलवाना शुरू कर दिया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
लेकिन अब नगर पालिका परिषद हापुड़ ने शहर के कूड़े का निस्तारण करने के लिए गांव जसरूपनगर के पास स्थित 3.9 हेक्टेयर बंजर भूमि को इसके लिए चिन्हित किया है।
इस भूमि में छह करोड़ की लागत से कूड़ा निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा। ताकि कूड़े का निस्तरिण हो सके।
नगर पालिका ने जसरूपनगर के पास भूमि चिन्हित की है। उक्त भूमि के कुछ भाग पर अवैध निर्माण है, जिसे हटवाया जाएगा। इसके बाद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा।