जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले दिनों गांजे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों से मिली सूचना के बाद 90 किलो गांजे की खाप को पकड़ लिया गया है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तीन जुलाई को कोतवाली पुलिस ने दौताई गांव के निकट से जनपद मेरठ के दौराला के गांव मोहम्मदपुर निवासी बोबी, मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी अनुज को गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं छह जुलाई को किला निवासी सुनील को 113 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। उस समय गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई थी।
पूछताछ के दौरान मालूम हुआ के आरोपियों ने ओडिशा से 90 किलो गांजे की खेप को डाक पार्सल के माध्यम से काजू बताकर मेरठ के लिए भेजा था। जिसे लेकर पुलिस सक्रिय हो गई, लेकिन आरोपियों के साथियों को गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर गांजा राजस्थान के जिला कोट पुत्तली के नीमराणा के लिए भेज दिया।
जिसको गढ़ कोतवाली पुलिस की टीम नें ट्रेस कर थाना नीमराना पुलिस सें सम्पर्क किया था। जहां से पुलिस ने 90 किलो गांजा बरामद कर लिया। सीओ ने बताया कि टीन के ड्रम में काजू के नाम पर गांजा पार्सल किया गया था। गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्य्यवाही शुरू कर दी है।