जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बारिश होने के कारण गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार की सुबह से शाम तक जल स्तर में 10 सेंटीमीटर की कमी आई, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया।
पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश और बिजनौर बैराज से हजारों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से ब्रजघाट गंगा के जलस्तर में रविवार को 70 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं सोमवार की शाम तक जलस्तर 10 सेंटीमीटर कम हुआ। जिसके बाद एक बार फिर मंगलवार को जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ गया है, जिसमें गंगा के जलस्तर में बढ़ाव का सिलसिला निरंतर जारी है।
खादर क्षेत्र के गांव चक लठीरा के प्रधान निरंजन सिंह ने बताया कि मानसून के सक्रिय होते ही जल स्तर इन दिनों उतार चढ़ाव पर रहता है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खादर क्षेत्र में भू-कटान जारी है, इसलिए खादर में गंगा तट पर जो खेतों में खड़ी फसल गंगा में समा रही हैं। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार की शाम छह बजे ब्रजघाट में गंगा जलस्तर 197.20 मीटर (समुद्र तल से) के निशान पर पहुंच गया है।
तहसीलदार सीमा सिंह ने बताया कि फिलहाल जल स्तर सामान्य है, उसके बावजूद भी टीम को भेजकर ग्रामीणों से संपर्क किया जा रहा है, प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयार है।