जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में चैत्र माह की सोमवती अमावस्या पर गंगानगरी ब्रजघाट में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा गढ़ के लठीरा और पुष्पावती पूठ में भी स्थानीय लोगों ने स्नान किया।
चैत्र माह की अमावस्या को सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को पुण्यफल की प्राप्ति के साथ ही आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सूर्योदय से पहले स्नान करना उत्तम माना जाता है। मान्यता के मुताबिक, सोमवती अमावस्या के दिन विधिवत तरीके से स्नान आदि करने से जातक को श्रीहरि विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। रविवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं का गंगानगरी में पहुंचना शुरू हो गया था। सोमवार की सुबह चार बजे ब्रह्म मूहुर्त में श्रद्धालु गंगा तट पर एकत्र होना शुरू हो गए और स्नान का सिलसिला चालू हो गया। गंगा स्नान के उपरांत गंगा श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पुरोहितों से कथा सुनी और अनुष्ठान कराए।
वहीं श्रद्धालुओं ने वेदांत मंदिर, अमृत परिसर मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा- कृष्ण मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। साथ ही कुछ धनाढ्य श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट पर गरीब असहाय लोगों को भोजन इत्यादि कराकर दान-दक्षिणा दी। चैत्र अमावस्या के मद्देनजर एसपी अभिषेक वर्मा गंगानगरी पहुंचे। जिन्होंने मुख्य स्नानघाट, बाजारों समेत मंदिरों का निरीक्षण किया।