हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अब रफ्तार पकड़ रहा है। एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए पुलों का निर्माण कार्य तेज हो चुका है। काली सड़क का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। इसके सबसे महत्वपूर्ण हिस्से गढ़ गंगा पुल का निर्माण भी तेज हो गया है।
एलएनटी द्वारा गंगा खादर के गांव शंकराटीला से इसका निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। गंगा में पिलर के बाद पुल का निर्माण आधुनिक बड़ी मशीनों से हो रहा है। बारिश से पहले अधिकतर कार्य पूरा करने के निर्देश हैं।
गंगा एक्सप्रेसवे को कुंभ से पहले पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। मेरठ के बिजौली गांव से शुरू हुआ गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ के 29 गांवों से गुजर रहा है। मेरठ और हापुड़ जिले में सीमेंटेड सब बेस का निर्माण तेजी से जारी है। काली सड़क और पुलों का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है। जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ सबसे महत्वपूर्ण हिस्से गंगा के पुल के निर्माण आईआरबी और एलएनटी के विशेषज्ञ इंजीनियर्स की टीम द्वारा किया जा रहा है। गांव शंकरटीला से गंगा पार के गांव पिपलौती खुर्द तक 960 मीटर लंबा यह पुल करीब पांच सौ करोड़ रुपये से बनकर तैयार होगा।
एलएनटी के प्रबंधक नारायण गुप्ता ने बताया कि गंगा पर इस पुल छह लेन पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। विशेषज्ञों की टीम इसके निर्माण में जुटी है। पुल की लंबाई और चौड़ाई के साथ महत्ता को देखते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ इसका निर्माण कराया जा रहा है।