जनपद हापुड़ में बरसात के बाद जिले की सीमा से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। मेरठ के बिजौली से हापुड़ के बीच एक्सप्रेसवे पर 40 फीसदी काम पूरा हो गया है। 93 फीसदी किसानों के खातों में मुआवजा भेज दिया गया है, बाकी सात फीसदी धनराशि एडीएम एलए के खाते में भेज दी गई है।
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जिले में प्रगति पर है। मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक इसका निर्माण हो रहा है। अधिकारियों द्वारा लगातार इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 2025 के कुंभ मेले से पहले इसका काम पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। बरसात के कारण इसका निर्माण प्रभावित हो गया था। लेकिन अब मौसम खलते ही फिर से इसका निर्माण तेज हो गया है।
गंगा पुल, किठौर रोड फ्लाईओवर, बिजौली टोल, इंटरचेंज पर कार्य तेजी से चल रहा है। बारिश के कारण जिन स्थानों पर मिट्टी बह गई थी उसे भी दुरुस्त किया जा रहा है। जिन सडक़, राष्ट्रीय राजमार्गों को एक्सप्रेसवे क्रॉस कर रहा है, वहां कार्य सबसे पहले किया जा रहा है।
जीएम गंगा एक्सप्रेसवे नारायण गुप्ता- ने बताया की गंगा एक्सप्रेसवे पर 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बारिश के कारण काम प्रभावित हुआ था, अब तेजी से कार्य कराया जा रहा है। निश्चित समयावधि तक एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा।