जनपद हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिन तेजी पकड़ रहा है। हाईवे 334 पर बिजौली इंटरचेंज पर फ्लाईओवर का निर्माण होने के साथ किठौर रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो गया है। गंगा पुल का निर्माण भी 60 फीसदी पूरा कर लिया गया है। लक्ष्य के अनुसार इसका निर्माण पूरा कर, लिया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में कार्यदायी संस्था आईआरबी इंफ्रा तेजी दिखा रही है। इसका पूरा जोर पुलों के निर्माण पर है। किठौर रोड पर अटौला के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है। किठौर रोड पर रूट को डायवर्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। लेकिन यहां से सीमित गति के साथ ट्रैफिक निकाला जा रहा है। पुल के दोनों ओर के पिलर तैयार कर दिए गए हैं और इनके ऊपर गाटर डालने का कार्य किया जा रहा है।
यहां 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा पुल के दोनों तरफ उतार चढ़ाव के लिए मिट्टी डालने का कार्य भी तेज कर दिया गया है। गंगा पुल की बात करें तो अधिकारियों का दावा है कि पुल निर्माण का 60 फीसदी निर्माण पूरा कर लिया गया है। पानी के अंदर जलस्तर उपयुक्त है, ऐसे में कार्य में पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा तेजी आई है। अधिकारियों का दावा है कि जिस गति से कार्य किया जा रहा है, उससे लक्ष्य के अनुसार इसका निर्माण पूरा कर, लिया जाएगा।
आईआरबी इंफ्रा के जीएम अनूप सिंह का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कुंभ-2025 से पहले अगले साल दिसंबर तक पूरा पर अधिक जोर है। इसके लिए निर्माण कंपनी को भी विशेष रूप से निर्देशित किया है। मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे को 12 पैकेज में विभाजित कर निर्माण कार्य शुरू किया है। कुल 594 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाई ओवर व आठ रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जबकि टोल प्लाजा के 12 रैंप भी बनाए जाएंगे। जहां आवश्यकता होगी, उसके दोनों ओर 10-10 मीटर की सर्विस रोड बनाए जाएंगे। यातायात के लिए इसे पूरी तरह से सुगम बनाया जाएगा।