स्थानीय जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्वावधान में गाँधी जयंती सेलिब्रेशन का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से किया गया। आज दिनांक 02.10.2023 को जेएमएस ग्रुप के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम, जेएमएस इंस्टिट्यूट के सभी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटरस आदि ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए धूम धाम से सेलिब्रेशन किया।
सेलिब्रेशन की जानकारी देते हुए जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने अपने व्याख्यान में मोहन दास करम चंद गाँधी से महात्मा गाँधी शीर्षक तक के संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस तरह गाँधी जी को महात्मा गाँधी के नाम से पुकारा गया। सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओ ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटरस एवं सभी प्राध्यापकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये संस्थान के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान में भारत रत्नो की देश भक्ति, कर्तव्यनिष्ठां, आंदोलनों, देश प्रेम तथा उनके संघर्षों को याद करते हुए सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओ को जेएमएसग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में गाँधी जयंती सेलिब्रेशन की तरह अन्य दूसरे राष्ट्रीय पर्व और जयंती का भव्य आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। जिससे की छात्र छात्राओं के मन में राष्ट्र के प्रति देश भक्ति की भावना जाग्रत हो सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी प्रध्यापपको एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालक जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की प्राध्यापिका श्रीमती सहवार तथा प्राध्यापक श्री आर० के० सिंह ने सयुंक्त रूप से किया।