जनपद हापुड़ में सिंभावली चीनी मिल ने अभी तक किसानों का पिछले पेराई सत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर जहां किसानों में रोष व्याप्त है, वहीं समिति के अधिकारी भी नाराजगी जता रहे हैं। गन्ना भुगतान न करने पर गन्ना समिति सचिव ने मिल को नोटिस भेजकर जल्द ही संपूर्ण भुगतान कराए जाने के आदेश दिए है।
सिंभावली चीनी मिल हमेशा से ही किसानों के गन्ने का भुगतान समय से न देने को लेकर सुर्खियों में रहीं है। मिल द्वारा समय पर गन्ना भुगतान न होने पर किसान संगठन के पदाधिकारियों ने भी धरने प्रदर्शन किए हैं। पहले भी हुए धरने प्रदर्शन के दौरान मिल के अधिकारियों ने किसानों को भुगतान के लिए सही समय पर भुगतान करने के कई बार आश्वासन दिए।
इस बार भी गन्ने का पेराई सत्र समय से चालू करा दिया गया। लेकिन अभी तक किसानों को पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान नहीं किया जा सका है। जिसे लेकर उच्चाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। वर्ष 2022-23 में चीनी मिल ने करीब 145.24 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की थी, जिसका संपूर्ण मूल्य 501 करोड़ रुपया बना। मिल प्रबंधन ने करीब 87.65 प्रतिशत का भुगतान करते हुए करीब 438 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। लेकिन अभी तक शेष धनराशि 6175.54 लाख रुपये का भुगतान नहीं हो सका है। इसको लेकर समिति सचिव राकेश पटेल ने मिल अधिकारियों को नोटिस भेजकर गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द कराने की बात कही है।
गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल ने बताया कि सिंभावली चीनी मिल को किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं दिए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। वहीं जल्द भुगतान न करने पर कड़ी कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है।