हापुड़ में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में परेड की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने परेड की तैयारियों को जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर होने वाली भव्य परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान परेड के कमांडर सीओ सदर जितेंद्र कुमार शर्मा रहे। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के लिए पुलिस लाइन में होने वाली भव्य परेड का शुक्रवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल कराया गया। पुलिसकर्मियों ने गर्मजोशी के साथ परेड में भाग लिया। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस दौरान एएसपी विनीत भटनागर, सीओ पिलखुवा अनीता चौहान, सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद थपियाल समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।