ठग कंपनीज एवं मल्टीस्टेट क्रेडिट सोसायटीज के खिलाफ खोला मोर्चा
जनपद हापुड़ में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने ठग कंपनीज एवं मल्टीस्टेट क्रेडिट सोसायटीज के खिलाफ जिला मुख्यालय पहुंचकर मोर्चा खोल दिया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने ठगी की एफआईआर दर्ज कराने एवं बड्स एक्ट 2019 राज्य के पीआईडी एक्ट के तहत ठगी पीड़ितों के भुगतान के दावों को मंजूर कराने के लिए जनपद में विंडो खोलने की मांग की। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शिकायतकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि कई ठग कंपनीज एवं सोसायटी द्वारा ठगी का शिकार बने देश के नागरिकों ने आत्महत्या कर ली, जबकि कई इसकी कगार पर हैं।
ठगो ने देश के करीब 20 करोड़ परिवार को योजना बनाकर बारी बारी से ठगा है। लेकिन पुलिस धोखाधड़ी व ठगों के विरूद्ध मुकदमे लिखने में लापरवाही बरत रही है।