जनपद हापुड़ के धौलाना में एनटीपीसी दादरी द्वारा धौलाना बासतपुर मार्ग पर स्थित सीआइडीसी विश्वकर्मा तृतीय प्रशिक्षण संस्थान मे 50 युवकों के लिए तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ किया गया।
जानकारी के मुताबिक धौलाना बासतपुर मार्ग पर स्थित सीआइडीसी विश्वकर्मा तृतीय प्रशिक्षण संस्थान मे बुधवार को 50 युवकों के लिए तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ किया गया।
जिसमें पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत के आगे ही प्रशिक्षण कामयाब है और आगे भी विद्यार्थी का भविष्य भी तय होता है। दादरी विधायक तेजपाल सिंह ने कि विभिन्न सहभागी मंचों के माध्यम से सामने रखी गई और व्यापक आवश्यकता मूल्यांकन सर्वेक्षण द्वारा निर्देशित सीएसआर गतिविधियों को अंजाम दे रही है, जिसका उद्देश्य सबकी सहमति के साथ विकसित समाज की ओर बढ़ना है।
एनटीपीसी समूह प्रबंधक ने कहा कि एनटीपीसी दादरी आसपास के ग्रामों के विकास में सहायता के लिए कृत संकल्प है। विकास के विभिन्न कार्यों को सीएसआर विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है।
प्रशिक्षण को प्रदान करने में सीआईडीसी की महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है। जिसमें विद्यार्थियों को 3 माह की आवासीय प्रशिक्षण किट वितरण किया गया। इस दौरान बी के राव, शिवा प्रसाद, दीपक मजूमदार राजीव जैन समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।