जनपद हापुड़ के नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले में 10 स्थानों पर लगे कैंपों में करीब 900 मरीजों की निशुल्क जांच, दवाएं व परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि नीमा हापुड़ की ओर से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय की मांग है। लोगों को आसानी से कैंपों में सभी रोगों की जांच और उपचार की सुविधा मिल सके, सभी संस्थाओं को ऐसे प्रयास करने चाहिए।
आयुष मंत्रालय के पूर्व सदस्य डॉ. एनएस त्यागी ने कहा कि वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सकों का कर्तव्य है कि वह आयुर्वेद की तकनीकों के बारे में सामान्य जनता को अधिक से अधिक जागरूक करें।
क्षेत्रीय आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक राणा ने कहा कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश आयुर्वेद स्नातकों के लिए हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। जीएस आयुर्वेदा की प्राचार्या डॉ. भावना सिंह ने कहा कि नीमा हापुड़ को ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने में हम सदैव सहयोगी रहने का प्रयास करेंगे।
सुबह के सत्र में सबसे बड़ा शिविर धन्वंतरि आयुर्वेद रेलवे रोड हापुड़ पर रहा जिसमें लगभग 300 रोगियों ने लाभ लिया। इस दौरान गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर, स्याना से आए 30 से अधिक चिकित्सकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जीएस आयुर्वेद मेडिकल कालेज के छात्रों ने धन्वंतरि वंदना, लव कुश चरित्र, सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में हापुड़ सभी आयुर्वेद यूनानी चिकित्सक उपस्थित रहे। नीमा अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र वशिष्ठ, सचिव डॉ. धन्वंतरि त्यागी, , उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक ग्रोवर, कोषाध्यक डॉ. नवनीत त्यागी, सह संयोजक डॉ. करुण शर्मा ने सभी आगंतुकों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।