जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जायेगा। जिसके तहत समस्त सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांचें होंगी।
जिले के हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावाली, धौलाना, पिलखुवा और सपनावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर लगेंगे। चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधी सलाह देंगे।
एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह की 9 तारिख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनेगा।
गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मातृत्व दिवस के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांचें नि:शुल्क होंगी।