आयुर्वेद उत्सव पर 21 जनवरी को लगेगा 12 स्थानों पर निशुल्क कैंप
जनपद हापुड़ में नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर 21 जनवरी को जिले में आयुर्वेद उत्सव मनाया जाएगा। 12 स्थानों पर निशुल्क कैंप लगाकर मरीजों की आवश्यक जांच की जाएंगी। आयुर्वेद के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसमें मरीजों को प्रोत्साहित करेंगे।
साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर पौधों की प्रदर्शनी लगाकर, लोगों को इन पौधों का प्रयोग कर स्वस्थ रहने का मंत्र भी दिया जाएगा। आयुर्वेद के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसमें मरीजों को प्रोत्साहित करेंगे।
नीमा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र वशिष्ठ व सचिव डॉ. धंवंतरि त्यागी ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह के सत्र में आयुर्वेद परामर्श शिविर लगेंगे। अपराह्न सत्र में चिकित्सक सम्मान व वैज्ञानिक संगोष्ठी होगी। जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर के चिकित्सक शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि कैंपों में आंख, नाक, कान, गला की जांच, बिना ऑपरेशन चश्मा हटाने, नाक का बढ़ा हुआ मांस हटाने, साइनस के निदान, पाइल्स, साइनस, गुदा मार्ग में गांठ, खून, जलन, दर्द का उपचार कर, मरीजों को इन रोगों से बचाव के टिप्स दिए जाएंगे।
साथ ही आयुर्वेद के पौधों के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़, क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी हापुड़, डॉ. एनएस त्यागी पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा अतिथि के रूप में रहेंगे।