बैनामा तय तारीख पर नहीं हुआ, आरोपी फरार; मामला एंटी फ्रॉड सेल को सौंपा गया
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ छावनी निवासी सागर त्यागी ने चार प्रॉपर्टी डीलरों और एक महिला समेत उसके तीन बेटियों पर भूमि बिक्री के नाम पर 45.80 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। सागर ने पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानंजय सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसके बाद मामले की जांच एंटी फ्रॉड सेल को सौंप दी गई है।
ऐसे हुआ सौदा और ठगी
सागर त्यागी ने शिकायत में बताया कि वह कुछ दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी, नेहरू नगर कॉलोनी, गांव बदनौली (हापुड़) और उत्लधान (मेरठ) निवासी चार डीलरों के संपर्क में आए थे। डीलरों ने उन्हें गांव अट्टा धनावली की एक महिला और उसकी तीन बेटियों से मिलवाया और जमीन दिखाई गई।
- जमीन का सौदा 36.11 लाख रुपये प्रति पक्का बीघा तय हुआ।
- 95 हजार रुपये नकद बयाना दिया गया।
- 12 जून को 10 लाख रुपये नकद और 5.25 लाख रुपये केसीसी ऋण के रूप में बैंक में जमा किए गए।
- 19 जून को बैनामा तय हुआ था, लेकिन उस दिन महिला और बेटियां मौके पर नहीं पहुंचीं।
- सागर ने अपनी मां कांती देवी के खाते से 29.60 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए आरोपियों के खातों में ट्रांसफर किए थे।
जांच के आदेश
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और एंटी फ्रॉड सेल को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।