सिमेंट की ब्रांडडेड कंपनी की डीलरशिप के नाम पर लाखों की ठगी
जनपद हापुड़ के चंडी रोड निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में एक सिमेंट की ब्रांडडेड कंपनी की डीलरशिप के नाम पर लाखों की ठगी की जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार अग्रवाल एडवोकेट निवासी चंडी रोड न्यू आर्य नगर ने शिकायत दी है। जिसमें कहा गया है कि एक सीमेंट लिमिटेड में डीलर श्रीराधे ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चंडी रोड न्यू आर्यनगर पर डीलरशिप ले रखी है।
जिसके एकाउंट में श्रीराधे ट्रेडिंग कंपनी द्वारा दो लाख, 5 लाख, 7 लाख रुपये 29 नवंबर से 12 दिसंबर तक अलट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के एकाउंट में जमा कराये थे। आरोप है कि ट्रेडिंग कंपनी को रघुनाथ एसोसिएट हापुड़ द्वारा 1500 बैग्स अल्ट्राटेक सिमेंट 43 ग्रेड ओपीसी नॉन ट्रेड का आर्डर मिला।
एरिया सैल्स मैनेजर दीपक अग्रवाल का फोन पिछली 14 में आया तथा उन्हें मुझे 2500 बैग मिनिमम लेने पर ही एक सीमेंट नॉन ट्रेड देने के लिए कहा 175000 एकाउंट में डाल दिए। आरोप है कि उन्हें अभी तक कोई डिलीवरी नहीं दी गई है।
जिसमें एक सिमेंट के एरिया मेनेजर दीपक अग्रवाल व एचओडी सौरभ त्रिपाठी द्वारा धोखाधड़ी से 12 लाख 75 हजार की ठगी का आरोप लगाया है।
कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।