जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया हथकंडा ढूंढा है। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सुर्खियों में बनी हुई हैं। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के नाम का फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों को रिक्वेस्ट भेजी जा रही है और बच्चों के इलाज के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं।
साइबर अपराधी ठगी के लिए हर दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापन तो कभी विदेशी रिश्तेदार बनकर ठगी कर रहे हैं। पाकिस्तान की सीमा हैदर के नाम से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट बन गए हैं। हापुड़ में एक व्यक्ति सीमा हैदर के नाम से फेसबुक से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद बच्चों के इलाज के लिए दस हजार रुपये की मांग की गई। गढ़ नगर के रहने वाले यूनुस चिंगारा और तहसील क्षेत्र के गांव झड़ीना के यूनिक त्यागी के पास सीमा हैदर के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई।
युनुस ने बताया कि उसने जल्दी-जल्दी में रिक्वेस्ट को मंजूर कर लिया। उसके बाद ऑडियो कॉल कर बच्चे बीमार होने की बात कहकर इलाज के लिए उससे दस हजार रुपये की मांग की गई। जिसके बाद वह समझ गए कि यह एक फ्रॉड आईडी है।
बताया जा रहा है कि साइबर ठग रिक्वेस्ट भेज कर लोगों को चंगुल में लेकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। साइबर ठगों ने सीमा हैदर को ही लोगों को ठगने का जरिया बना लिया है।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है। कि जागरूकता से ही साइबर ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है। यदि कोई अनजान नंबर से फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। जल्द ही अभियान चलाकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।