जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका परिषद की चौथी बोर्ड बैठक का आयोजन 29 अगस्त को होगा। जिसमें शहर के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इस संबंध में सभी को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि पालिकाध्यक्ष विभु बंसल की अध्यक्षता में 29 अगस्त को सभागार में पालिका की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सड़क, नाले, नाली निर्माण के अलावा शुद्ध पेयजल के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
ईओ ने बताया कि मुख्यमंत्री वैश्यविक नगरोधक योजना के तहत शासन को ऑनलाइन भेजी गई डीपीआर पर चर्चा की जाएगी। इस संबंध में सभी पालिका सभासदों और कर्मचारियों को एजेंडा और निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।