जनपद हापुड़ सिंभावली के गांव खुडलिया में किसान के नलकूप के लिए बिजली की लाइन खींच रहे मजदूरों पर चार ग्रामीणों ने हमला कर घायल कर दिया।
गांव भोवापुर निवासी ठेकेदार शेरपाल ने सिंभावली थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि 19 जनवरी को वह अपने साथ सरजीत, चिंटू, अमरपाल, जीतू, अर्जुन और ट्रैक्टर चालक धारा को लेकर क्षेत्र के गांव खुडलिया गया था। जहां गांव के जंगल में किसान बीरपाल सिंह के निजी नलकूप के लिए लाइन बनाने का काम कराया जा रहा था।
पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान खुडलिया निवासी श्याम सिंह, भूरे, बिट्टू और जसवीर मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने काम रूकवाते हुए उसके और मजदूरों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर काम कर रहे मजदूरों समेत ट्रैक्टर चालक को घायल कर दिया।
आरोपियों ने बीच बचाव करने पहुंचे बीरपाल सिंह की भी पिटाई की। आरोपियों ने बीरपाल की बाइक पलटते हुए खंभे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। जिसके बाद आरोपी दोबारा लाइन खींचने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पीड़ित ने आरोपियों को नामजद करते हुए कार्यवाही की मांग की है। ठेकेदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।